फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार
मारगोमुंडा थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
मारगोमुंडा. न्यायालय चंदन ठाकुर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सहरसा के आदेशानुसार केस संख्या 1667/11 तथा क्रिमिनल संख्या 9953/14 के आलोक में आरोपी असलम खां साकिन महुआटांड़ थाना मारगोमुंडा जिला देवघर, हाल पता मधुसूदनपुर कोलियरी थाना अंडाल जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के विरुद्ध निर्गत इश्तिहार का विधिवत तामिल किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार को नियमानुसार संबंधित स्थानों पर चस्पा किया गया तथा स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में इसकी औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गयी. मौके पर थाना प्रभारी शशि कपूर ने बताया कि अभियुक्त के लंबे समय से अनुपस्थित रहने तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गयी थी. मौके पर एएसआई दशरथ उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
