Amit Shah: आरक्षण पर कांग्रेस व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, इंडी गठबंधन पर बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करने का लगाया आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर के मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने आरक्षण पर कांग्रेस व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने इंडी गठबंधन पर बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया.

By Guru Swarup Mishra | May 24, 2024 8:19 PM

मधुपुर (देवघर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन ने अपने वोट बैंक के लिए आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला और उसे मुस्लिमों को दे दिया. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 180 जातियों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी में अनधिकृत रूप से शामिल किया. इसे कोलकाता हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया. बाबा नगरी की धरती पर आपको आश्वस्त करता हूं कि जब तक भाजपा है, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण किसी को नहीं लूटने देंगे. इंडी गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए सियासत करता है. वे बाबा नगरी देवघर के मधुपुर में गोड्डा से लोकसभा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है इंडी गठबंधन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है. इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटी और भतीजे का कल्याण करना है. लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए जो काम करता हो, वो गोड्डा के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग एवं दलितों का कल्याण कर सकता है?

पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं आपका कल्याण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपका कल्याण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं क्योंकि 140 करोड़ भारतीय ही नरेन्द्र मोदी का परिवार है. कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. उससे PoK मत मांगो. मैं बाबा नगरी देवघर से आपको आश्वस्त करता हूं कि हम भाजपा वाले हैं. एटम बम से नहीं डरते हैं. PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे.

Also Read: Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री ने जामताड़ा में झामुमो पर साधा निशाना, सीता सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील

Next Article

Exit mobile version