चितरा: मजदूर सभा ने की कांवरियों की सेवा

शिवभक्तों के स्वागत के लिए कांवरिया सेवा शिविर आयोजित, किया गया फल वितरित

By SANJAY KUMAR RANA | July 29, 2025 6:42 PM

चितरा. मंगलवार काे कांवरिया पथ पर चितरा के हिंद खदान मजदूर फेडरेशन व हिंद मजदूर सभा की ओर से कांवरियों की सेवा की गयी. बताया गया श्रावणी मेले को लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम की यात्रा पर निकले शिवभक्त कांवरियों के स्वागत के लिए हिंद खदान मजदूर फेडरेशन व हिंद मजदूर सभा ने सेवा शिविर का आयोजन किया. जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शिवभक्तों को फल का वितरण किया गया. इस अवसर पर हिंद मजदूर सभा व सीएमसी के महासचिव तथा जेबीसीसीआइ सदस्य हरभजन सिंह सिद्धू व उपाध्यक्ष शिवकांत पांडेय के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं श्रमिक हितों की सतत रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं, कार्यक्रम का नेतृत्व चितरा कोलियरी के सीएमसी (एचएमएस) क्षेत्रीय सचिव राजेश राय ने किया. सीएमसी (हिंद मजदूर सभा) के कार्यकर्ताओं ने भक्तिभाव से कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर राजेश भारद्वाज, रोहित कुमार, शिवम कुमार, पूजा महतो, सुबल महतो, राजू शर्मा, गोलक महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है