Deoghar news : दौलत हत्याकांड : एक नामजद व एक अज्ञात से पुलिस कर रही पूछताछ
देवघर के देवीपुर क्षेत्र के पहाड़पुर की मुख्य सड़क पर 23 अगस्त को एक युवक का शव मिला था, परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या कर शव फेंके जाने का मामला बताया और प्राथमिकी दर्ज करायी.
वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की मुख्य सड़क पर 23 अगस्त को एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान देवघर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन निवासी 26 वर्षीय दौलत कुमार तुरी के रूप में की गयी थी. परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या कर शव फेंके जाने का मामला बताया है. इस मामले में पुलिस एक नामजद व एक अज्ञात को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
घटना को लकर मृतक के पिता वासुदेव तुरी ने देवीपुर थाना में तीन नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन रेलवे होली डे होम के समीप निवासी संदीप तुरी उर्फ पिंटू तुरी, पालिका बाजार पानी टंकी के समीप निवासी सूरज गुप्ता, पीयूष कुमार को नामजद बनाया गया है. परेशान परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने नगर थाना पहुंचे थे, तो वहां उन्हें सूचना मिली थी कि देवीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क पर पड़ा है. मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान पुत्र दौलत कुमार तुरी के रूप में की थी. पिता का आरोप है कि तीनों नामजद ने अज्ञात युवकों के साथ मिलकर साजिशन उनके पुत्र की हत्या की और दुर्घटना का रूप देकर शव सड़क पर फेंक दिया.हाइलाइट्स
*तीन नामजद व अज्ञात पर हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का है आरोप* देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सड़क पर मिला था दौलत का शव*युवक की हत्या मामले में पिता ने तीन लोगों पर साजिश रचने का लगाया है आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
