कोयला के अभाव नहीं मिल रहा है कैजुअल मजदूरों को काम : पूर्व स्पीकर

जल्द समस्या का समाधान नहीं पर मजदूर करेंगे जोरदार आंदोलन

By SANJAY KUMAR RANA | September 6, 2025 10:30 PM

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों को प्रतिदिन काम नहीं मिलने की सूचना पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शनिवार को कोलियरी स्थित गिरजा खदान पहुंचे. साथ मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए. इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन कोयला उत्पादन कर ट्रकों में कोयला दें, अन्यथा मजदूर जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से कोलियरी में कोयला उत्पादन नाम मात्र का किया जा रहा है, जिससे सैकड़ों मजदूर बिना काम के ही वापस घर लौट जाते है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन को दो तीन दिन का समय दिया गया है. कोयला उत्पादन शुरू कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए. साथ ही कहा कि कम से कम 20 हजार टन कोयला उपलब्ध करायें, जिससे मजदूरों को पूजा के अवसर पर ज्यादा काम मिल सके. वहीं, दूसरी ओर मजदूरों की समस्याओं को पूर्व विस अध्यक्ष क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों को बुलवाकर वार्ता किया. जिसमें प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जल्द उत्पादन में तेजी लाया जायेगा और कोयला लोडिंग हेतु मजदूरों को कोयला उपलब्ध करा दिया दिया जाएगा. मालूम हो कि पूर्व विस अध्यक्ष श्री भोक्ता के नेतृत्व में मजदूर खदान से पैदल जुलूस निकाल कर क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान मजदूर जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. वार्ता में अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, प्रबंधक, एरिया इंजीनियर उत्खनन, एरिया इंजीनियर ई एंड एम शामिल हुए. मौके पर बलराम ठाकुर, जगन्नाथ यादव, रवींद्र सिंह, मुन्ना मिश्रा, युगल राय, मनोज दास, मदन सिंह, राजेश राय, सतीश सिंह समेत सैंकड़ों कैजुअल मजदूर मौजूद थे. हाइलार्ट्स : श्रमिक की समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे बड़े पैमाने पर आंदोलन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है