हिंद मजदूर सभा की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा
हिंद मजदूर सभा (सीएमसी) ने चितरा अतिथिशाला में की बैठक
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में हिंद मजदूर सभा (सीएमसी) ने बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत करने व मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण पांडेय ने की. जबकि संचालन क्षेत्रीय सचिव राजेश राय ने की. उन्होंने कहा कि सीएमसी (हिंद मजदूर सभा) महासचिव सह जेबीसीसीआइ सदस्य शिवकांत पाण्डेय के आदेशानुसार हर साथी तक हिंद मजदूर सभा की पहुंच होनी चाहिए. इसी क्रम में संथाल परगना क्षेत्र चितरा में सीएमसी, हिंद मजदूर सभा की पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, सदस्यों की भागीदारी और श्रमिक हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करनी थी, जिसमें मुख्य रूप से श्रमिकों की वर्तमान समस्याएं ओवरटाइम, कार्य सुरक्षा एवं अन्य सामाजिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखी गयी. साथ ही सुधार के लिए प्रबंधन से संवाद और वार्ता की अगली योजना भी बनायी गयी. बैठक में सभी सदस्यों ने अपना सुझाव व अनुभव साझा किया. कहा कि यूनियन के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे. कहा कि हमलोग संकल्प लेते हैं कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के हमलोग हमेशा तत्पर रहेंगे. मौके पर सचिन राय, सोनाली शरण भारती, कालीमुनी हेंब्रम, मुनक्का देवी, अन्नपूर्णा देवी, ममता देवी, साधु मरांडी, पंकज कुमार, हेमंत शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
