उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचायत सचिव हुए सम्मानित

पालोजोरी: बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी को बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पालोजोरी. जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मटियारा पंचायत के पंचायत सचिव सुशांत नंदन ने प्रखंड में सबसे ज्यादा जन्म व मृत्यु का रजिस्ट्रेशन किया है. इस आधार पर प्रभारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर प्राेत्साहित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिवों को इसी तरह अपने क्षेत्र के सभी जन्म व मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करना चाहिए. ताकि सरकार के पास अधिकारिक रूप से जन्म व मृत्यु का आंकड़ा मौजूद रहे. साथ ही कहा कि बेस्ट परफार्मेंस करने वाले सभी कर्मियों को इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा. मौके पर मटियारा मुखिया नौशाद हक, मुखिया कुमार राजीव रंजन, अंशुक साधु, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो व अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By UDAY KANT SINGH

UDAY KANT SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >