Deoghar news : सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल टूर्नामेंट में गोपालपुर की टीम ने पेनाल्टी शूट से मुकाबला जीता
चितरा के कटहरा मैदान में सांसद खेल महोत्सव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने पुरस्कृत किया.
प्रतिनिधि, चितरा . चितरा के कटहरा मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सोमवार को हुए टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. इस मौके पर विभिन्न टीमों को पराजित करते हुए चार टीमें गोपालपुर, बगजोरिया, बाराटांड़ व जमुआसोल सेमीफाइनल में पहुंची, जिसमें दो टीमों को पराजित करते हुए गोपालपुर व बगजोरिया टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनायी. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें गोपालपुर टीम अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बगजोरिया टीम को 1-0 से पेनाल्टी शूट के जरिये पराजित कर विजेता टीम के खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया, साथ ही पूर्व मंत्री श्रीसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कहा कि आप सभी इसी तरह भाईचारे के खेलते हुए अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें. कहा कि बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को आगे भी खेलने का मौका मिलेगा. मौके पर भाजपा नेता पंकज भदौरिया, राजीव सिंह, मनोज मरांडी, चिरंजीव टुडू, राजीव सोरेन, पांडव सोरेन, धनंजय सिंह, प्रदीप महतो, सुरेन महतो, हलधर मरांडी, करण मुर्मू, मदन चौधरी, विजय टुडू, सूरज चौधरी, गौतम मल्लिक, माइकल हेंब्रम समेत सैंकड़ों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
