Deoghar news : रिटायर शिक्षक के घर से साइकिल, पंखा और गैस सिलिंडर चोरी

नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ हंसकूप के निकट स्थित एक घर में चोरी की एक बड़ी घटना घटी है. रात में घर से चोर सामान ले गये. गृहस्वामी ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

By ASHISH KUNDAN | September 20, 2025 7:20 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ हंसकूप के निकट स्थित एक घर में चोरी की एक बड़ी घटना घटी है. जानकारी के अनुसार सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शंभूनाथ झा ने घटना को लेकर नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के मुताबिक, घटना 17 सितंबर की रात्रि लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है. चोर उनके घर से बच्चे वाली एक साइकिल (कीमत लगभग 6000 रुपये), एक स्टैंड फैन (कीमत 5000 रुपये) और इंडेन कंपनी के दो भरे हुए गैस सिलिंडर चोरी कर ले गया. सुबह जब परिजन उठे तो सामान अपने स्थान से गायब मिले और पूरा घर अस्त-व्यस्त था. आसपास खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. गृहस्वामी रिटायर प्रधानाध्यापक शंभूनाथ झा ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि इस तरह की वारदात से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि शीघ्र कार्रवाई हो ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इधर नगर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस को इस चोरी कांड में कोई सुराग नहीं मिल सका है. जानकारी हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में गृह चोरी व बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है