आज होगी छिन्नमस्तिका काली मंदिर में पूजा-अर्चना

चितरा कोलियरी स्थित अति प्राचीन माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना आज

By SANJAY KUMAR RANA | October 19, 2025 8:43 PM

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित अति प्राचीन माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना सोमवार को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा अर्चना को लेकर मंदिर का रंग-रोगन किया गया है. साथ ही पूजा को लेकर आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा किया जा रहा है. मंदिर प्रांगण रंग बिरंगी लाइटें लगायी गयी है, जिससे खूबसूरती काफी बढ़ गयी है. वहीं, सोमवार की रात राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में यज्ञ समिति ट्रस्ट चितरा कोलियरी के अध्यक्ष विवेका नारायण देव ने बताया कि चितरा का यह अति प्राचीन मंदिर है. बताया जाता है कि राजा चित्रसेन के कार्यकाल के समय से माता की प्रतिमा स्थापित है. लगभग चार पांच पीढ़ी के पूर्व से पूजा-अर्चना हो रही है. यह भी कहा जाता है कि झारखंड के रजरप्पा स्थित माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर के बाद चितरा में ही माता छिन्नमस्तिका काली की प्रतिमा स्थापित है. चितरा, सारठ, पालोजोरी समेत दूर-दूर के श्रद्धालु श्रद्धा व विश्वास के साथ माता की पूजा करते हैं. हाइलार्ट्स : चित्रसेन राजा के कार्यकाल से स्थापित माता छिन्नमस्तिका की प्रतिमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है