Deoghar News : एयरपोर्ट रोड से पकड़े गये युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी, पिस्तौल, गोली व स्कॉर्पियो बरामद

कुंडा थाने की पुलिस ने सोमवार रात एयरपोर्ट रोड स्थित सल्लूरायडीह गांव से कास्टर टाउन निवासी निखिल झा को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किये गये.

By ASHISH KUNDAN | September 9, 2025 7:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाने की पुलिस ने सोमवार रात एयरपोर्ट रोड स्थित सल्लूरायडीह गांव से कास्टर टाउन निवासी निखिल झा को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किये गये. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में देवघर जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने जेल प्रशासन को आरोपी की शारीरिक जांच कराने का भी निर्देश दिया है.

पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन निवासी निखिल झा सहित चार अन्य अज्ञात आरोपियों पर आर्म्स एमेंडमेंट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार कुछ युवक पिस्टल दिखाकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम सत्यापन के लिए निकली. पांडेय दुकान के पास पुलिस की नजर काले रंग की स्कॉर्पियो पर पड़ी. पुलिस को देखते ही गाड़ी से तीन-चार युवक उतरकर भाग निकले. पुलिस ने पीछा किया, तो स्कॉर्पियो सवार हथियार लहराते हुए एयरपोर्ट रोड की ओर भागने लगे. गश्ती दल को सूचना दी गयी और चेकिंग लगायी गयी. इसके बावजूद स्कॉर्पियो सवार आगे सल्लूरायडीह गांव की तरफ बढ़े. गांव में प्रवेश करने के बाद गाड़ी को एक बाउंड्री के अंदर कर दिया गया. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर गाड़ी जब्त कर ली और निखिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा निखिल के पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. अनलोड करने पर उसमें से एक जिंदा गोली भी निकली. साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी, ब्रासलेट, चेन, कान के दो कुंडल और चांदी की अंगूठी भी जब्त की गयी. निखिल की गिरफ्तारी के बाद उसके करीबी लोग बड़ी संख्या में कुंडा थाना परिसर के बाहर जुट गये. रातभर थाना के बाहर भीड़ लगी रही.

खंगाला जा रहा नेटवर्क

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस निखिल के नेटवर्क और उसके कारोबार की गहरायी से जांच कर रही है. उसके कुंडा, सारवां और सारठ क्षेत्रों में कई ठिकाने बताये जा रहे हैं, जहां राज्य से बाहर के युवक भी काम करते हैं. सूत्रों के अनुसार निखिल के साथ बाउंसरों की भी तैनाती रहती थी. पुलिस उसके सभी ठिकानों और गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि उसके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

हाइलाइट्स

-कुंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इलाके में फैली सनसनी

-गुप्त सूचना पर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

-सलूरायडीह गांव में एक बाउंड्री के अंदर से स्कॉर्पियो जब्त

-निखिल के ठिकानों और नेटवर्क की हो रही जांच-पड़ताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है