Deoghar news : डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या की प्राथमिकी देवीपुर थाने में दर्ज

देवीपुर क्षेत्र में धारदार हथियार से महिला की हत्या कर लाश बोरे में भरकर छुपाने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पति ने अपने तीनों भाइयों व उनकी पत्नियों को आरोपित बनाया है.

By ASHISH KUNDAN | September 8, 2025 8:07 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के कौशलीडीह गांव में डायन बताकर एक महिला किरण हांसदा की हत्या किये जाने के मामले में उसके पति प्रमोद मरांडी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज मामले में प्रमोद ने अपने सहोदर भाईयों तालो मरांडी, राकेश मरांडी, छोटू मरांडी व तीनों भाईयों की पत्नियों को आरोपी बनाया है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सभी आरोपी घर से अपने बच्चों सहित मवेशियों को भी लेकर फरार हैं. दर्ज मामले में प्रमोद ने कहा है कि करीब पांच माह की गर्भवती पत्नी व एक ढाई वर्ष की पुत्री को अपनी सास के साथ घर में छोड़कर चार सितंबर को वह शेखपुरा बिहार मजदूरी करने चला गया था. दूसरे दिन पांच सितंबर की सुबह करीब 11 बजे उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके सहोदर भाई तालो मरांडी सहित राकेश मरांडी, छोटू मरांडी और उन तीनों की पत्नियों ने मिलकर उसकी पत्नी को पुराने विवाद डायन भूत को लेकर गाली गलौज व मारपीट की. उसके बाद से ही उसकी पत्नी गायब है, साथ ही उसके सभी भाई समेत भौजाई भी अपना-अपना घर बंद कर फरार हो गये हैं. यह सूचना पाकर दूसरे दिन छह सितंबर की सुबह करीब 04:30 बजे अपना घर पहुंचा और अपने ससुराल वाले परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन शुरू की. उसी दौरान अपने भाई छोटू के घर के पीछे खंडहर में मिट्टी के मकान में एक बोरे में बंद लाश देखी. यह सूचना उनलोगों ने तुरंत थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बोरा खोलने पर देखा कि उसकी पत्नी की लाश है, जिसका गला किसी धारदार हथियार से काटा हुआ है. वहीं साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को जलाने का भी प्रयास किया गया और खंडहर में बोरा में बंद कर लाश छिपा दिया. बताया कि पूर्व से डायन भूत को लेकर उसकी पत्नी के साथ आरोपियों का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपितों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी. ॰देवीपुर थाना क्षेत्र के कौशलडीह गांव निवासी मृतका के पति प्रमोद मरांडी के बयान पर दर्ज किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है