Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट

Festival Special Train: आने वाले पर्व-त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया हैं. कुल चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. सभी ट्रेनों के परिचालन संबंधी जानकारी नीचे दिये गये हैं.

By Dipali Kumari | August 20, 2025 8:59 AM

Festival Special Train: पर्व-त्योहारों के दौरान दूसरे शहरों में रहने वाले अधिकतर लोग अपने घर लौटते हैं. इस कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया हैं. इसके लिए रेलवे ने हावड़ा और रक्सौल, सियालदह और गोरखपुर, आसनसोल और पटना के साथ ही आसनसोल और गोरखपुर के बीच चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

देखिए स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी

  • हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 15 नवंबर (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को रात 11:00 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
  • 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 28 सितंबर से 16 नवंबर (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को शाम 5:45 बजे रक्सौल से खुलेगी.
  • 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर (15 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से शाम 6:15 बजे खुलेगी.
  • अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नवंबर बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी.
  • 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 07 नवंबर तक (07 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 03:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
  • 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 27 सितंबर से 08 नवंबर के बीच त्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
  • 03511 आसनसोल – पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को 13:20 बजे आसनसोल से खुलगी.
  • 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को पटना से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड कैडर के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक बने

साहिबगंज में बबलू कबाड़ीवाला के यहां इडी का छापा, पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक की पूछताछ

20 अगस्त से अगले 6 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने दिया अपडेट