Deoghar news : पालोजोरी : जनसुनवाई में जेइ पर लगाया 500 का जुर्माना
अंचल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सोशल ऑडिट की टीम की ओर से मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का ऑडिट किया जा रहा है, ऑडिट के क्रम में 18 योजनाओं में खामियां सामने आयी हैं.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. अंचल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सोशल ऑडिट की टीम की ओर से मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का ऑडिट किया जा रहा है. सोशल ऑडिट के बाद गुरुवार को खागा पंचायत में जनसुनवाई की गयी. इसमें ज्यूरी मेंबर के अलावा सोशल ऑडिट टीम व पंचायत के कर्मी व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. ऑडिट के क्रम में 18 योजनाओं के संचालन में कई तरह की खामियां सामने आयी हैं. इसमें मुख्य रूप से चार योजनाओं में एइ व जेइ के हस्ताक्षर के बिना भुगतान, 1841612 रुपये का भुगतान के बावजूद योजना का एमबी नहीं बनाना, 212426 रुपये के भुगतान का मस्टर रोल उपलब्ध नहीं होना, 482843 रुपये का बिल भावचर नहीं होना सहित कई मामले शामिल हैं.
योअनाओं में कनीय अभियंता की लापरवाही को देखते हुए ज्यूरी मेंबर ने जेइ पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं वी टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि 14 योजनाओं के निर्माण स्थल पर किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसके अलावे अन्य कई छोटी-मोटी गड़बड़ी सामने मिली है, जिसके समाधान का निर्देश दिया है. मौके पर ज्यूरी सदस्य प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, मनरेगा मजूदर, एसएचजी किरण देवी, समाजसेवी अनवर खान मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे.हाइलाइट्स
॰खागा पंचायत में सोशल ऑडिट में कई योजनाओं में मिली गड़बड़ी ॰निर्माण स्थल पर बोर्ड नहीं व बिना एमबी के रुपयों की हुई निकासी॰जनसुनवाई में शामिल हुए ज्यूरी मेंबर व ऑडिट टीम के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
