मैथ्यू हेडन को MCG में नग्न होकर नहीं पड़ेगा दौड़ना, जो रूट ने शतक जड़ बचा ली लाज
The Ashes: ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने खुद स्वीकार किया है कि इस बार एशेज टेस्ट सीरीज में उन्हें नंगे होकर स्टेडियम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि जो रूट ने शतक जड़ दिया है. हाई-वोल्टेज एशेज सीरीज से पहले, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हेडन ने एक अजीबोगरीब दावा किया कि अगर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस सीरीज में शतक नहीं लगा पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में नग्न होकर घूमेंगे. हालांकि गुरुवार को जो रूट ने अपना 40वां टेस्ट शतक जड़ दिया है.
The Ashes: मैथ्यू हेडन ने राहत की सांस ली जब ब्रिस्बेन में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने अपना 40वां टेस्ट शतक जड़ा. हेडन ने वादा किया था कि अगर रूट 2025-26 एशेज सीरीज में शतक नहीं बना पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नग्न होकर दौड़ेंगे. रूट ने पहले दिन आखिरी सत्र में यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद को लेग साइड में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. गाबा में मौजूद इंग्लिश समर्थक जश्न में डूब गए. शतक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेडन ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, ‘गुडडे जो, बधाई हो दोस्त. आपको थोड़ा समय लगा और सचमुच, खेल में मुझसे अधिक योगदान देने वाला कोई नहीं था.’
खुशी से झूम उठे मैथ्यू हेडन
हेडन ने आगे कहा, ‘दस अर्धशतक और अंत में शतक, अच्छा किया दोस्त, शानदार पारी.’ पहले दिन मिशेल स्टार्क ने छह विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था, लेकिन रूट की लय में कोई असर नहीं पड़ा. स्टार्क पहली गेंद से ही अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए दो शुरुआती सफलताएं दिलाईं. रूट जब भी साझेदारी में जम रहे थे, इस तेज गेंदबाज ने दूसरे बल्लेबाज को आउट कर दिया. अपने साथियों के आउट होने के बावजूद, रूट शांत और संयमित रहे और उन्होंने अपना 40वां टेस्ट शतक और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर पारी को संभाला.
क्रॉउली ने भी अच्छा योगदान दिया और रूट और जोफ्रा आर्चर के बीच आखिरी विकेट की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश कर दिया. रूट और आर्चर ने 61 रनों की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 325/9 का स्कोर बनाया. रूट की 135* रन की पारी, 2002 में माइकल वॉन के 177 रन के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सर्वाधिक रन की पारी है. रूट और आर्चर की 10वें विकेट के लिए साझेदारी, डे-नाइट टेस्ट में सर्वोच्च साझेदारी है, जो 2023 में टॉम ब्लंडेल और ब्लेयर टिकनर द्वारा बनाई गई 59 रन की साझेदारी को पार कर गई है.
हेडन की बेटी की भी आई प्रतिक्रिया
जिस समय हेडन ने यह शपथ ली थी कि अगर रूट ने शतक नहीं जड़ा तो वह नग्न होकर एमसीजी में दौड़ लगाएंगे, हेडन की बेटी ग्रेस ने उसी समय रूट से शतक लगाने की अपील की थी. हेडन की बेटी ग्रेस एक क्रिकेट प्रेजेंटर हैं और उन्होंने उस समय कहा था, ‘जो रूट कृपया शतक बनाइए,’ हेडन को राहत तब मिली जब रूट ने गाबा में गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जड़ा. रूट के शतक से ग्रेस को भी काफी राहत मिली और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘रूट, शुक्रिया, आपने हम सबकी आंखें बचा लीं.’
ये भी पढ़ें…
हार्दिक पांड्या को आया बुलावा, SMAT बीच में छोड़ इस दिन जुड़ेंगे इंडियन टीम से
Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया
