Deoghar news : ऑटो पलटने से दो बच्चे समेत नौ घायल, महिला की हालत गंभीर
सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर एनएच-114 ए सबैजोर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम को ऑटो पलटने से दो बच्चे, पांच महिलाएं ओर दो पुरुष घायल हो गये.
प्रभात खबर टोली. देवघर / सारठ बाजार. सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर एनएच-114 ए सबैजोर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम को ऑटो पलटने से दो बच्चे, पांच महिलाएं ओर दो पुरुष घायल हो गये. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर से ऑटो सारठ आ रहा था. इसी दौरान सबैजोर मोड़ के पास ऑटो का संतुलन बिगड़ने से पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार अन्नपूर्णा देवी, शारदा देवी, आस्था कुमारी, रजनी देवी, स्वाति कश्यप, संदीप कुमार, अनमोल कुमार समेत बहादुर खवाड़े और बलसरा निवासी ऑटो चालक संजीव सिंह घायल हो गये. घटना सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर गुडाकेश, डॉ जितेंद्र कुमार , सीएचओ भारती ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. वहां से देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ महिला अन्नपूर्णा देवी की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर एएसआइ जमशेद आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर थाना लाया. इधर घटना के संबंध में घायल बहादुर खवाड़े ने बताया कि सभी लोग देवघर से सारठ एक शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
