वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर समेत पूरे झारखंड में साइबर ठगों ने अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका अपना लिया है. ठग फर्जी टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर एक लिंक भेज रहे हैं. इन मैसेज में यह दावा किया जाता है कि आरबीआइ की तरफ से कोई योजना या अनुदान राशि दी जा रही है, जिसे पाने के लिए उस लिंक पर क्लिक करना जरूरी है. जैसे ही लोग उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उनके मोबाइल या कंप्यूटर की संवेदनशील जानकारियां साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती हैं. इसके बाद उनके बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये निकाल लिये जाते हैं. वाट्सएप पर आरबीआइ का लोगो लगा हुआ ऐसा ही एक मैसेज देवघर के एक युवक को आया है, जिसमें बिजनेस एकाउंट लिखा हुआ है. उक्त युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. देवघर साइबर थाना में भी इस तरह की कई शिकायतें हाल के दिनों में प्राप्त हुई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराधी हर बार कोई नया तरीका निकाल लेते हैं. इस बार उन्होंने आरबीआइ के नाम का सहारा लिया है, जिससे लोगों को जल्द विश्वास हो जाता है. कुछ मामलों में तो ठगों ने मैसेज में आरबीआइ का लोगो और सरकारी भाषा का भी प्रयोग किया है ताकि मैसेज असली लगे.
संबंधित खबर
और खबरें