गलत बिजली विपत्र में होगा सुधार : कार्यपालक अभियंता

मधुपुर के नबी बक्स रोड के बिजली उपभोक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By BALRAM | December 8, 2025 7:53 PM

मधुपुर. शहर के नबी बक्स रोड कब्रिस्तान के पास रहने वाले पचास होल्डिंग का बिजली विपत्र गड़बड़ आने खपत से अत्यधिक बिजली विपत्र आने पर सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने पूर्व पार्षद शबाना परवीन के साथ विभाग के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि जब तक पुराना बिजली मीटर था तब तक बिल ठीक आ रहा था. लेकिन जब से नया मीटर लगा है तब से बिजली बिल अचानक से बढ़ कर आ रहा है. कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी को पूर्व पार्षद ने समस्या को विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी के मीटर की जांच कराया जायेगा. अगर बिल मीटर रीडिंग से अधिक पाया जायेगा तो उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है