Deoghar news : सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत, युवती व युवक गंभीर रूप से घायल

देवीपुर क्षेत्र में सोमवार की रात हुई दुर्घटना में झुंडी गांव निवासी 62 वर्षीय फूलमणि मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गयी. अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

By ASHISH KUNDAN | September 30, 2025 6:42 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में जहां एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं एक युवती व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया है. दोनों घायलों की हालत ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बतायी है. जानकारी के मुताबिक पहली दुर्घटना सोमवार रात को जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां झुंडी गांव निवासी 62 वर्षीय फूलमणि मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद देर रात करीब 12 बजे फूलमणि को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन रात में ही मृतका का शव बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गये. उधर अन्य सड़क हादसे में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंडलडीह निवासी 18 वर्षीय पायल कुमारी व गोड्डा निवासी अभिराम राणा घायल हो गये. इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने इन मामलों की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है