संयुक्त छापेमारी में 3.5 टन कोयला समेत चार बाइक व दो साइकिल जब्त
कोलियरी प्रक्षेत्र में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इसीएल सिक्योरिटी ने चलाया अभियान
चितरा. लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कोलियरी प्रक्षेत्र में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ व पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 3.5 टन अवैध कोयला, चार बाइक व दो साइकिल जब्त किया गया. जिससे कोयला चोरों में हड़कंप मचा है. इस संबंध में कोलियरी के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि चितरा स्थित गांधी चौक के आसपास बाइक व साइकिल में कोयला लोड किया जा रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही हमलोग इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ व चितरा पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 3.5 टन कोयला समेत चार बाइक, दो साइकिल जब्त किया गया. साथ ही बताया कि जब्त बाइक व साइकिल चितरा थाना में जमा किया गया और जब्त कोयला वजन कराने के बाद कोल डंप में जमा कर दिया गया. बताया जाता है कि गांधी चौक के आसपास भी छापेमारी अभियान चलाया गया है. वहीं, छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में भय का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
