सौहार्दपूर्व वातावरण में मनायें मिलादुन्नबी : थाना प्रभारी

चितरा : सौहार्द पूर्व वातावरण में मोहम्मद पैगम्बर मानने पर हुई चर्चा

By SANJAY KUMAR RANA | September 2, 2025 7:32 PM

चितरा: चितरा थाना क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिन मनाये जाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से चितरा थाना के एसआइ राम अनूप प्रसाद व एसआइ साहब राम किस्कू के अलावा विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों भाग लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी पांच सितंबर को पैगम्बर का जन्म दिन मनाया जायेगा. इस दौरान यह चर्चा की गई कि पूरे थाना क्षेत्र में पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिन आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाया जायेगा, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे. यह भी चर्चा की गयी कि पर्व-त्योहार के दौरान पुलिस के द्वारा गश्ती तेज कर दिया जायेगा. साथ ही शराबियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रहेगी. अगर किसी प्रकार की अनहोनी या अफवाह की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराया जाये. मौके पर मुखिया जगन्नाथ रवानी, शमीम अंसारी, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, याकूब अंसारी, कृष्णा मंडल, सद्दाम अंसारी, शहादत अंसारी, नौशाद अंसारी, सावन कुमार राय, तारकेश्वर राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चितरा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है