Deoghar News : अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा धक्का, श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

बाधाम में पूजा-अर्चना कर लौट रहे एक कांवरिया श्रद्धालु युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. उसके सिर पर गहरी चोट लगी और दाहिना पैर दो जगह टूट गया.

By ASHISH KUNDAN | August 24, 2025 7:18 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बाबाधाम में पूजा-अर्चना कर लौट रहे एक कांवरिया श्रद्धालु युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. बिहार अंतर्गत समस्तीपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ठहरा गांव निवासी 18 वर्षीय मनीष कुमार 21 अगस्त की रात बाइक से घर लौट रहा था, तभी देवघर नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात गाड़ी उसे धक्का मारकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, घर लौटने के क्रम में वह अपनी बाइक से देवघर नगर थानांतर्गत डढ़वा पुल के पास पहुंचा ही था कि अचानक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मनीष बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके सिर पर गहरी चोट लगी और दाहिना पैर दो जगह टूट गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल कांवरिया को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे कुंडा इलाके के एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल श्रद्धालु की बहन जूली कुमारी ने नगर थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. परिजनों का कहना है कि मनीष बाबाधाम आकर शिवजी की पूजा कर घर लौट रहा था. लेकिन लापरवाह वाहन चालक की वजह से उसकी जिंदगी संकट में पड़ गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने भी प्रशासन से शीघ्र अज्ञात वाहन और चालक को पकड़ने की मांग की है, ताकि कांवरिया श्रद्धालु को न्याय मिल सके. हाइलाइट्स कुंडा के प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है घायल श्रद्धालु का इलाज घायल श्रद्धालु की बहन ने अज्ञात गाड़ी वाले के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बाबाधाम दर्शन कर लौट रहा था समस्तीपुर निवासी कांवरिया श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है