Deoghar Road: 300 करोड़ से बनेगी 12 किलोमीटर लंबी सड़क, देवघर एयरपोर्ट का होगा कनेक्टिंग रोड

Deoghar Road: देवघर में डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे एयरपोर्ट इमरजेंसी गेट तक रोड निर्माण की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद रोड का टेंडर किया जाएगा. 300 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च होंगे. सड़क 12 किलोमीटर लंबी होगी. सांसद के प्रस्ताव पर तैयार डीपीआर स्वीकृत हो गयी है.

By Guru Swarup Mishra | April 7, 2025 10:08 PM

Deoghar Road: देवघर-जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे-किनारे एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक 300 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर लंबी बननेवाली सड़क की तकनीकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग से मिल गयी है. यह देवघर एयरपोर्ट का कनेक्टिंग रोड होगा. पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर 2024 में इस मार्ग का अलाइनमेंट तैयार किया था. इसके बाद 300 करोड़ की डीपीआर बनायी गयी. अलाइनमेंट के अनुसार, यह सड़क कालीकरण होगी, जिसमें वाहनों का आवागम होगा. शेष जगह पर पेवर ब्लॉक, इंटर लॉकिंग व साइकिलिंग का अलग मार्ग होगा. सड़क के किनारे कैफेटेरिया, पेड़-पौधे लगाये जायेंगे व लोगों के बैठने की भी सुविधा होगी. लोग पेवर ब्लॉक पर मॉर्निंग वॉक कर पायेंगे.

प्रशासनिक स्वीकृति के बाद होगा रोड का टेंडर


तकनीकी स्वीकृति मिलते ही अब प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी और सड़क का टेंडर किया जायेगा. डढ़वा नदी के किनारे अधिकांश सरकारी भूमि है. विभाग को भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह सड़क एयरपोर्ट के आगे देवघर बाइपास से भी मिल जायेगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा मानकों के अनुसार, हर एयरपोर्ट में इमरजेंसी गेट व कनेक्टिंग रोड अनिवार्य है, ताकि एयरपोर्ट टर्मिनल गेट में अगर कोई घटना होने पर निकासी बाधित होता है तो इस इमरजेंसी गेट का इस्तेमाल कर सके. यह सड़क बन जाने से सत्संग, हिरणा, सुरा तिजलौना व महावीर कॉलोनी के लोगों को भी एक नया मार्ग मिल जायेगा.

डढ़वा रिवर फ्रंट की भी योजना


डढ़वा नदी के किनारे बनने वाली इस सड़क को डढ़वा रिवर फ्रंट से भी जोड़ने की योजना है. डढ़वा नदी के किनारे भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से रिवर फ्रंट भी बनाने की योजना प्रस्तावित है. वर्ष 2023 में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व पथ निर्माण विभाग की टीम के साथ डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे-किनारे एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक निरीक्षण कर इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार करवाया था.

डढ़वा नदी के किनारे ऐसे बनेगी सड़क


जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल के किनारे से यह सड़क निकलेगी जो सुरातिलौना, गुलीपथार, नीचे बसमत्ता, चित्तोलोढ़िया, चोलपहाड़ी, सिंहपुर योगीडीह, ओझा जमुआ, बाबूपुर में एयरपोर्ट इमरजेंसी गेट को कनेक्ट करते हुए सातर, मालपुर व मिश्र जमुआ के पास देवघर बाइपास में जुड़ जायेगी.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: कर्नाटक पुलिस 53 लाख की ठगी के आरोपी को खोजने पहुंची देवघर, नहीं मिल रहा सुराग