Deoghar News : फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

मधुपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

By ASHISH KUNDAN | August 18, 2025 7:45 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के समीप रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल किस्कू पिता मैनेजर किस्कू के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, अनिल अपने गांव के एक साथी के साथ रविवार को मधुपुर के जगदीशपुर में फुटबॉल मैच देखने आया था. मैच देखकर लौटने के क्रम में तिलैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर बुढ़ैई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को देवघर सदर अस्पताल भेजा. वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की जेब से मोबाइल निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी. देर रात मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सोमवार सुबह बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. हाइलाइट्स बुढ़ैई थानांतर्गत तिलैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव कर रहने वाला था मृतक अनिल किस्कू फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था अनिल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है