Deoghar News : सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम के अधिकारियों पर जानलेवा हमला, डोर-टू-डोर कचरा उठाव ठप व प्लांट बंद
देवघर नगर निगम की सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम कंपनी के जनरल मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर पर पूर्व नियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान अधिकारियों के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के बाद उनके मोबाइल फोन भी छीन लिये.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर नगर निगम की सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम कंपनी के जनरल मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर पर पूर्व नियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान अधिकारियों के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के बाद उनके मोबाइल फोन भी छीन लिये. कंपनी प्रबंधन ने मामले को गंभीर आपराधिक साजिश बताते हुए एसपी और डीसी को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद कंपनी ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और प्लांट संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. घटना शुक्रवार शाम करीब 4:20 बजे कोठिया पछियारी प्लांट से लौटते समय हुई. आरोप है कि कंपनी के सात मौजूदा और एक पूर्व कर्मचारी समेत आठ लोगों ने प्रोजेक्ट मैनेजर जयप्रकाश राय और जनरल मैनेजर विकास चतुर्वेदी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावर मोबाइल छीनकर फरार हो गये. घायल अधिकारियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कंपनी के निदेशक व मुख्य परिचालन अधिकारी सेवानिवृत कर्नल विजय कुमार ने एसपी व डीसी को दिये आवेदन में आरोपियों पर मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन की प्रतियां नगर निगम और जसीडीह थाने को भी भेजी गयी है.
नगर आयुक्त से पुलिस सुरक्षा दिलाने की गुहार
कंपनी ने नगर आयुक्त को भी पत्र लिखकर इन अधिकारियों को तत्काल पुलिस सुरक्षा देने, प्लांट पर गश्त बढ़ाने और स्थायी पिकेट की तैनाती की मांग की है. कंपनी ने कहा है कि हमले के कारण अधिकारी भयभीत हैं और सरकारी संपत्ति को भी खतरा है. सुरक्षा इंतजाम होने तक संचालन बंद रहने की बात कही गयी है. यह भी कहा है कि कंपनी हाल ही में रांची स्थित सूडा मुख्यालय में हुई बैठक के बाद आरएफआइडी, वीटीएस और सीसीटीवी की तकनीकी पुनःस्थापना तथा जिला-राज्य मॉनिटरिंग वेबसाइट से एकीकरण के कार्य में तेजी ला रही थी. प्रबंधन का कहना है कि यह हमला विकास कार्यों में बाधा डालने की सोची-समझी कोशिश है.
हाइलाइट्सकंपनी ने पुलिस सुरक्षा की लगायी
डीसी व एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग, प्रतिलिपि जसीडीह थाने व निगम को भी भेजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
