Deoghar news : दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर जेब से 15 हजार रुपये निकाले, प्राथमिकी दर्ज

पाथरौल थाना क्षेत्र के बघनाडीह गांव निवासी पिंटू कुमार मंडल ने थाने में शिकायत दी है और चंदन ठाकुर,राजा ठाकुर व पांच अज्ञात पर जानलेवा हमला करने व 15 हजार छीनने का केस दर्ज कराया है.

By ASHISH KUNDAN | September 29, 2025 8:43 PM

प्रतिनिधि, मधुपुर. पाथरौल थाना क्षेत्र के बघनाडीह गांव में रविवार को दिनदहाड़े दबंगई का मामला सामने आया है. गांव निवासी पिंटू कुमार मंडल ने थाने में आवेदन देकर चंदन ठाकुर, उसके भाई राजा ठाकुर व पांच अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने और 15 हजार रुपये पॉकेट से निकाल लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में दर्ज जिक्र है कि पिंटू सुबह करीब 10.30 बजे बाइक से समान खरीदने पाथरौल जा रहा था. रास्ते में चंदन ठाकुर, उसका भाई राजा ठाकुर और अन्य लोग पहले से घात लगाकर खड़े थे, जैसे ही पीड़ित वहां पहुंचा, सभी ने हाथ देकर रोका और धमकी दी कि दुकान का बकाया पैसा मांगने की हिम्मत कैसे की. इसके बाद आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित के अनुसार, दबंगों ने उसे बीच रास्ते से घसीटते हुए अपने घर की ओर ले जाने की कोशिश की और रास्ते में जमीन पर पटककर गमछे से उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की. दम घुटने पर वह छटपटाने लगा. आरोप लगाया है कि शर्ट की जेब में रखे 15 हजार रुपये भी चंदन ठाकुर ने निकाल लिये. किसी तरह मौका पाकर पिंटू जान बचाकर वहां से भाग निकला. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी मनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पूर्व में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

हाइलाइट्स

॰चंदन ठाकुर व उसके भाई समेत सात पर एफआइआर, पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले॰गमछे से गला दबाकर मारने की कोशिश का आरोप, किसी तरह जान बचाकर भागा पीड़ित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है