Deoghar News : मकान मालिक बनकर पुलिसकर्मी से 22000 रुपये की साइबर ठगी

सावन-भादो मेले में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी साइबर ठगों के झांसे में आ गये. अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को मकान मालिक बताने वाले शख्स ने खाते से 22 हजार रुपये उड़ा लिये.

By ASHISH KUNDAN | August 24, 2025 7:41 PM

देवघर. सावन-भादो मेले में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी साइबर ठगों के झांसे में आ गये. अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को मकान मालिक बताने वाले शख्स ने खाते से 22 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित पुलिसकर्मी सुरेश टुडू ने इस संबंध में देवघर के संबंधित थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, सुरेश टुडू का परिवार रांची में किराये के मकान में रहता है. इसी बीच उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने मकान मालिक बनकर 45 हजार रुपये की तत्काल जरूरत बतायी. आवाज मकान मालिक से मिलती-जुलती लगी, जिस कारण पुलिसकर्मी धोखे में आ गये. उन्होंने दो किस्तों में 12 हजार और 10 हजार रुपये ठग के बताये यूपीआइ अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. बाद में जब असली मकान मालिक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पूरी घटना से अनभिज्ञता जतायी. इसके बाद पुलिसकर्मी को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने तुरंत संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है