चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक दो दिनों से कोयला ढुलाई ठप
चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग को दो दिनों से कोयला ढुलाई ठप
चितरा. चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई फिर से पिछले दो दिनों से ठप है, जिससे कोलियरी को आर्थिक नुकसान हो रहा है. वहीं, कोयला ढुलाई बाधित होने के पीछे ट्रांसपोर्टर की लापरवाही बतायी जा रही है. दूसरी ओर कोलियरी में कोयला उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन कोयला ढुलाई ठप होने से कोलियरी पर बंदी के डर का साया मंडरा रहने लगा है. बताया जाता है कि डंपर चालकों को भाड़ा का भुगतान नहीं किये जाने से कोयला ढुलाई बाधित है. इस संबंध में डंपर मालिकों व चालकों का कहना है कि जून माह डंपर किराया नहीं मिलने से परेशान हैं. ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की ओर से भुगतान को लेकर टाल-मटोल किया जा रहा है. इससे वाहन मालिकों व चालकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि स्थिति शीघ्र नहीं सुधरी तो उत्पादन प्रभावित होने के साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और रोजी-रोटी पर भी समस्या उत्पन्न होगी. इधर, प्रभावित डंपर मालिकों ने जिला प्रशासन और कोलियरी प्रबंधन से हस्तक्षेप कर ढुलाई कार्य को तत्काल चालू करने और बकाया राशि भुगतान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
