चितरा : छठव्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद

कोलियरी प्रक्षेत्र में नेम निष्ठा के साथ मनाया जा रहा छठ पर्व

By SANJAY KUMAR RANA | October 26, 2025 7:03 PM

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में आस्था व भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है. रविवार की संध्या परवैतीनों ने नियमपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खरना महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मालूम हो कि छठ महापर्व चितरा, बरमरिया, तिलैया, जमुआ, धमना, सिकटिया, कुकराहा, रतना समेत अन्य गांवों में धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है. छठ महापर्व चितरा के नित्यानंद राय, राजेश राय, योगेश राय, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार भोक्ता, राजकमल भोक्ता, सिंधु सिंह, विवेक सिंह, धरम गुप्ता समेत अन्य के घरों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. हाइलार्ट्स : कोलियरी प्रक्षेत्र में नेम निष्ठा के साथ मनाया जा रहा छठ पर्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है