सुख-समृद्धि व मंगलकामना के लिए सूर्यदेव को अर्पित किया अर्घ्य

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

By SANJAY KUMAR RANA | October 28, 2025 8:53 PM

चितरा. मंगलवार को अहले सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया. इस दौरान पवित्र घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही व्रतियों ने अपना कठिन व्रत अपने अपने परिजनों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की मंगलकामना करते हुए पूर्ण किया. इसको लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. वहीं दूसरी ओर कोलियरी स्थित सोना पोखरा घाट के अलावा क्षेत्र के तिलैया, बरामशोली, बीरमाटी, कुकराहा, नागरा, सिकटिया, रतना, नौनी, ठाढ़ी समेत अन्य जलाशयों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हुए. छठ व्रती महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज धजकर छठ घाट पर पहुंची अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना के लिए सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. पुरुष श्रद्धालु भी पूरी सेवा भावना से व्रतियों की सहायता में लगे रहे. क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी थी. चितरा पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रही. वहीं, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, संबंधित पार्टी के नेताओं, यूनियन प्रतिनिधियों व कोलियरी अधिकारियों के द्वारा भी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर मंगलकामना की गयी. हाइलार्ट्स : कोलियरी क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है