Deoghar news : टावर चौक पर जनरल स्टोर में हुई थी लूट व मारपीट, तीन पर केस दर्ज
देवघर के टावर चौक स्थित एक जनरल स्टोर में रविवार की देर रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट की थी. दुकानदार ने हमला कर 50 हजार लेकर फरार की शिकायत दी है.
वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक स्थित एक जनरल स्टोर में रविवार की देर रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर नगर थाने में दो नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला नौ सितंबर को दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप निवासी दुकानदार शौर्य चौरसिया ने बताया कि सात सितंबर की सुबह करीब तीन बजे वह अपने दुकान पर मौजूद थे. उसी दौरान एक युवक उधारी में सिगरेट मांगने पहुंचा. देने से मना किया तो गाली-गलौज कर चला गया. थोड़ी देर बाद वह तीन साथियों के साथ लौटा. इनमें रोहित कुमार (निवासी- वर्णवाल धर्मशाला के पास स्टूडियो), अनिकेत सिंह (24 वर्ष, पिता- उदय सिंह, सा० भुरभुरा मोड़, थाना रिखिया) और एक अज्ञात युवक शामिल था. तीनों ने जबरन दुकान में घुसकर गाली-गलौज की और पास में रखी लोहे की रॉड से दुकानदार पर वार कर दिया. हमले में घायल दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच अपराधी काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे. पीड़ित ने बताया कि वह एक गरीब दुकानदार हैं और परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से करता हैं. नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
