चितरा कोलियरी में नंदोत्सव की धूम, भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित
चितरा के दुखिया बाबा शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
चितरा. कोलियरी क्षेत्र में रविवार को धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया. इस दाैरान दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार रात को राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक सह स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज ने गणेश वंदना सजा दो घर को गुलशन सा गजानन आज आए हैं… भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने, छाप तिलक सब छीनी रे तो से नैना मिलाई के…श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा…दीवाना तेरा आया बाबा तेरे नगरी में…किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए…धारा तो बह रही है श्री राधा नाम के…समेत अन्य कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुत की. जिसे श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए. वहीं, गायिका पूजा महतो व नेहा मींटी ने मेरा श्याम बड़ा अलबेला मेरी मटकी पे मार गया ढेला…बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया…सपनों में रात में आया मुरलीवाला रे…श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम..भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर कर दिया. साथ ही मंदिर प्रांगण स्थित राधा-माधव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. पूरे विधि-विधान व श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गयी. मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की अवतरण पर नंदोत्सव काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने व आरती लेने के लिए स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ लगी रही. वहीं, दूसरी ओर चितरा कोलियरी के पुरानी कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मंदिर में माथा टेकाकर आशीर्वाद लिया. साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए मंगलकामना की. मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, उदय सिंह, अनिलेश सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, पप्पू ठाकुर, बोलबम सिंह, मनोज यादव, सुधीर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
