Deoghar news : दुकानदार पर जानलेवा हमला कर रुपये छिनतई के आरोप में दो हिरासत में, दो की तलाश जारी
नगर थाना के टावर चौक के पास उधार में सिगरेट नहीं देने के मामले में दुकानदार से मारपीट के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है. दुकानदार को काफी चोटें आयी हैं.
वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत टावर चौक पर रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे चार लड़कों ने आकर उधार सिगरेट देने को कहा. नहीं देने पर दुकान के अंदर आकर दुकानदार शौर्य चौरसिया के साथ मारपीट की थी. मामले में पुलिस दो आरोपितों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य दो आरोपितो की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. आरोप है कि दुकान के काउंटर से नकद 50 हजार रुपये लेकर भी सभी आरोपी फरार हुए हैं. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपितों में से एक लड़के को पीड़ित दुकानदार ने पहचान लिया, जो वर्णवाल धर्मशाला के पास का रहने वाला है. घटना में शौर्य के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म हुआ है. पूरी घटनाक्रम उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसका फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. वहीं घटना को लेकर नगर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. एक लड़का उससे माफी मांगने की बात कह रहा था. फिलहाल पुलिस की ओर से हिरासत में लिये गये संदिग्धों में राकेश व शुभम नाम का युवक है, दोनों बिहार के शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा हैं. दोनों देवघर में ही रांगा मोड़ की तरफ रहते हैं. इस कांड का मुख्य आरोपी भी रांगा मोड तरफ का ही है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
