Deoghar news : बाबा मंदिर इलाके के सिंह दरवाजा के समीप हुई फायरिंग के एक आरोपित ने किया सरेंडर

बाबा मंदिर के निकट सिंह दरवाजा के समीप बुजुर्ग पर हुए जानलेवा हमले में एक और नामजद आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

By ASHISH KUNDAN | May 10, 2025 9:25 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के बाबा मंदिर के सिंह दरवाजा के समीप स्थानीय बुजुर्ग रामनाथ झा नरौने पर हुए जानलेवा हमला मामले के एक नामजद आरोपित बिलासी मंगलालय के पास रहने वाले सौरभ खवाड़े ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. घटना के बाद से ही आरोपितों की तलाश में नगर थाने की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस दबिश के कारण ही सौरभ ने सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. घटना के बाद रामनाथ ने नगर थाना में चार नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज हुआ है. प्राथमिकी के अनुसार, घटना चार मई की शाम करीब 5:45 से 6:00 बजे के बीच की है, जिसमें रामनाथ पर आरोपितों ने पिस्तौल की बट से घायल कर दिया था. वहीं हो हल्ला करने पर आरोपित मौके से फरार हो गये. रामनाथ झा ने जिन चार नामजद आरोपियों की पहचान की है, उनमें बिलासी मंगलालय के पास रहने वाला सौरभ खवाड़े, शिवगंगा के समीप निवासी आदर्श झा, उसका भाई अंकित झा और शिक्षा सभा चौक के पास रहने वाला अभय गिरि शामिल हैं. बाकी पांच हमलावरों की भी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है