Deoghar News : एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मधुपुर की युवती से 1.15 लाख की ठगी

मधुपुर थाना रोड की रहने वाली एक युवती को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर एम्स देवघर में लड़कियों के लिए वेकेंसी निकले होने का झांसा देकर उससे 1.15 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | September 18, 2025 7:49 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर थाना रोड की रहने वाली एक युवती को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर एम्स देवघर में लड़कियों के लिए वेकेंसी निकले होने का झांसा देकर उससे 1.15 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में ज्योति नाम की उक्त युवती परिजनों के साथ गुरुवार को साइबर ठगी की शिकायत देने देवघर स्थित संबंधित थाने में पहुंची है. पीड़िता के मुताबिक, अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे कॉल कर कहा कि लड़कियों के लिए एम्स देवघर में वैकेंसी निकलने की बात कही. कॉल करने वाले ने दो साल का अनुभव प्रमाणपत्र व मेडिकल ट्रेनिंग से संबंधित प्रमाणपत्र की मांग की. पीड़ित युवती ने जब प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने की बात कही, तो कॉल करने वाले ने आश्वासन दिया कि सभी कागजात की व्यवस्था करा देंगे, लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे. झांसा देकर ठग ने ज्योति से फोन-पे नंबर पर चार किस्तों में कुल 1.15 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये. ठगी का अहसास होने पर पीड़िता परिजनों के साथ साइबर ठगी की शिकायत देन पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है