Deoghar news : दुर्गा पूजा समिति के नाम पर तीन युवक वसूल रहे थे चंदा, एक नामजद व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
देवघर के देवान बाबा गली से चंदा वसूली कर रहे युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा. उसके पास से 2500 रुपये नकद व फर्जी रसीद जब्त किया. समिति के सचिव ने लिखित शिकायत दी है.
वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के देवान बाबा गली में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब कुछ अज्ञात युवक मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति करनीबाग के नाम पर अवैध चंदा वसूली करते पकड़े गये. समिति के सचिव आजाद चंद्रशेखर की नगर थाना में दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. समिति वालों ने एक युवक को धर दबोचा, जबकि दो अन्य युवक मौके से फरार हो गये. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, समिति के सचिव को सूचना मिली कि कुछ युवक उनके पूजा समिति का नाम लेकर मुहल्ले के लोगों से डरा-धमका कर चंदा वसूल रहे हैं.
सूचना मिलते ही समिति के अन्य सदस्यों के साथ वह मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि दो-तीन युवक जबरन रंगदारी कर समिति के नाम पर उगाही कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी पकड़ा गया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम शिवम राउत, पिता श्याम राउत, निवासी देवान बाबा गली बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से मां वैष्णवी दुर्गापूजा समिति के वर्ष 2024 का एक पुरानी रसीद और नकद 2500 रुपये बरामद हुआ, जिसमें 500 के तीन नोट, 200 के तीन नोट और 100 के चार नोट शामिल हैं. कहा गया है कि शिवम का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बरामद नकद राशि व पुराने रसीद को पुलिस ने जब्त कर लिया है.हाइलाइट्स
॰मां वैष्णवी दुर्गापूजा समिति के नाम पर रंगदारी से उगाही का आरोप॰समिति के नाम पर अवैध उगाही का मामला॰शिवम नामक युवक को पुलिस ने पकड़ा
॰ फरार दो अन्य आरोपितों की हो रही है तलाशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
