Deoghar News : करम पूजा में घर सजा रहे युवक को लगा करंट, हुई मौत

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बारा गांव में घर में बिजली की सजावट कर रहा सुमन कुमार करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

By ASHISH KUNDAN | September 4, 2025 8:37 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बारा गांव में करम पूजा की तैयारी उस समय मातम में बदल गयी, जब बुधवार देर शाम घर में बिजली की सजावट कर रहा 19 वर्षीय युवक सुमन कुमार करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुमन गांव में करम पूजा के अवसर पर घर और आसपास रंग-बिरंगी लाइटें लगा रहा था. इसी दौरान एक तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया और वह उसकी चपेट में आ गया. परिजनों ने बताया कि झटका इतना तेज था कि सुमन मौके पर ही बेहोश हो गया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली काटी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल भेजा. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलाइट्स सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बारा गांव की घटना घर की सजावट के दौरान बिजली के तार की चपेट में आया युवक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है