वज्रपात से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

चितरा के खैरबनी गांव में शोक की लहर

By SANJAY KUMAR RANA | September 14, 2025 10:43 PM

चितरा. थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव निवासी किसान शिवराम राय (65 वर्ष) की ठनका की चपेट में आने मौत हो गयी. हल्की बारिश के बीच वज्रपात हुई जिससे उक्त किसान की मौत हो गयी. घटना लगभग 3 से 3.30 बजे की बतायी जा रही. अचानक हुए वज्रपात की घटना से किसान की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. इस संबंध में मृतक किसान के पुत्र बापी राय ने बताया कि उनके पिता खेत में खाद छिड़काव करने गया था. इसी समय हल्की बारिश के बीच अचानक हुई वज्रपात की चपेट में शिवराम आ गया, जिससे वह काफी झुलस जाने से खेत में ही गिर गया. परिजनों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में उन्हें को जामताड़ा स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा चल रही थी. वहीं दूसरी ओर परिजनों आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है