Deoghar news : सीएसपी में तीन बार अंगूठा लगवाकर कहा नहीं कर रहा काम, हो गयी 9600 रुपये निकासी

जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी महिला ने सीएसपी से उसके खाते से 9600 रुपये की निकासी कर लिये जाने की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करायी है. महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

By ASHISH KUNDAN | April 28, 2025 9:21 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी एक महिला के एकाउंट से सीएसपी से 9600 रुपये की निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित सरिता देवी अपने पति छोटू यादव समेत अन्य परिजनों के साथ शिकायत देने सोमवार को साइबर थाना पहुंची. छोटू ने बताया कि उसकी पत्नी इसी साल 16 मार्च को अपने एकाउंट से रुपये निकालने गांव के ही सीएसपी में पहुंची. वहां उससे तीन बार अंगूठा लगवाने के बाद कहा कि काम नहीं कर रहा है. इसके बाद सरिता घर लौट गयी. इधर हाल में वह अपना पासबुक अपटूडेट कराने बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके एकाउंट से 9600 रुपये की अवैध निकासी हो गयी है. मात्र 931 रुपये ही एकाउंट में शेष बचे है. पासबुक से पता चला कि गिरिडीह के किसी व्यक्ति के एकाउंट में उसके खाते से रुपये ट्रांसफर किया गये है, जो उसी सीएसपी से हुआ है. इस संबंध में सरिता ने साइबर थाने में पूरे ब्योरे की छायाप्रति के साथ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है