जंगल में बर्तन विक्रेता पर जानलेवा हमला, छह हजार रुपये लूटकर भागे बदमाश

जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा चरकीपहाड़ी के समीप गुरुवार दोपहर में एक फेरीवाले बर्तन विक्रेता पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और 6000 रुपये लूट लिये.

By ASHISH KUNDAN | August 14, 2025 8:57 PM

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा चरकीपहाड़ी के समीप गुरुवार दोपहर में एक फेरीवाले बर्तन विक्रेता पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और 6000 रुपये लूट लिये. घायल अवस्था में वह जंगल में पड़ा कराह रहा था, तभी एक राहगीर ने उसे देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी. मूल रूप से बिहार के बांका जिले के सुइया बाजार निवासी प्रवेश गुप्ता देवघर में किराये पर रहकर फेरी में बर्तन बेचने का काम करता है. गुरुवार को वह दर्दमारा की ओर बिक्री के लिए गया था. इसी दौरान चरकीपहाड़ी गांव के पास बाइक पर आये दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पेट व सिर पर कई बार चाकू से वार किया और जेब से नकद छह हजार रुपये निकालकर फरार हो गये. घटना के बाद राहगीर की मदद से घायल को टोटो से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल के पेट में गहरे जख्म हैं और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बैद्यनाथधाम ओपी को भी सूचना दे दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स जंगल में दिनदहाड़े हमला, फेरी वाले को चाकू से गोदा छह हजार रुपये नकद लूटकर बाइक से फरार बदमाश राहगीर ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, बची जान मूल रूप से बिहार के बांका जिले के सुइया बाजार निवासी प्रवेश, देवघर में किराये पर रहकर करता है फेरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है