Deoghar News : ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर मोहनपुर के व्यक्ति से 42500 रुपये की ठगी
मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अज्ञात मोबाइल धारक ने कृषि अधिकारी बनकर कॉल किया और सब्सिडी में विभाग से ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर 42500 रुपये की साइबर ठगी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अज्ञात मोबाइल धारक ने कृषि अधिकारी बनकर कॉल किया और सब्सिडी में विभाग से ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर 42500 रुपये की साइबर ठगी कर ली. सोमवार दोपहर में पीड़ित पपिपरा गांव निवासी मनोज कुमार यादव इस संबंध में अपनी शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे चार दिन पूर्व ही कॉल कर एकाउंट से उक्त रुपयों की ठगी की है. बताया कि उन्होंने किसान सम्मान निधि से ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन किया है. अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को कृषि विभाग का बड़ा बाबू बोलकर कॉल करते हुए कहा कि आपने किसान सम्मान निधि से ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन किया है या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व आवेदन किया था. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि आपका ट्रैक्टर पास हो गया है, इसलिए रजिस्ट्रेशन के लिए 25000 रुपये लगेगा. उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबर पर मनोज ने फोन-पे से 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद उसने जीएसटी के तौर पर 17500 रुपये मांगते हुए एक अज्ञात मोबाइल धारक से बात कराया और कहा कि इसने ट्रैक्टर लिया है, सारी बातें समझ लिये. उसके झांसे में आकर पीड़ित ने विश्वास कर लिया और दोबारा 17500 रुपये भी उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद पीड़ित को न ही ट्रैक्टर मिला और न ही पैसा वापस कर रहा है. पुन: आरोपी के मोबाइल पर कॉल करने से ठगी का अहसास हुआ और मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में पुलिस से कार्रवाई की आग्रह करते हुए ठगी की रकम वापस कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
