Deoghar news : 25 लाख के गिफ्ट का झांसा देकर जैप की साक्षर महिला पुलिस से 2.24 लाख ट्रांसफर कराये

जैप-फाइव में कार्यरत गायत्री नाम की साक्षर आरक्षी को अज्ञात मोबाइल धारक ने 25 लाख के गिफ्ट दिलाने का झांसा दिया और एकाउंट से 2.24 लाख रुपये ट्रांसफर करा साइबर ठगी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | October 10, 2025 9:07 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . जैप-फाइव में कार्यरत गायत्री नाम की साक्षर आरक्षी को अज्ञात मोबाइल धारक ने 25 लाख के गिफ्ट दिलाने का झांसा दिया और एकाउंट से 2.24 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये. इस संबंध में वह शिकायत देने शुक्रवार को साइबर थाना पहुंची. जानकारी के मुताबिक गिफ्ट में मोटी रकम पाने के प्रलोभन में फंसकर वह साइबर ठगी का शिकार हो गयी है. मामले में साइबर थाने में शिकायत देकर पीड़ित साक्षर आरक्षी ने कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में साइबर क्राइम के टॉल-फ्री नंबर 1930 सहित एनसीआर पोर्टल पर भी उसने ऑनलाइन शिकायत कर दी है. जानकारी के अनुसार उसे अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर उसके नाम से 25 लाख का गिफ्ट मिलने का प्रलोभन दिया. पहली बार में उसे विश्वास हो गया तो अज्ञात मोबाइल धारक ने उससे रजिस्ट्रेशन सहित अन्य शुल्क के तौर पर तीन लाख रुपये की मांग की. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा दिये गये फोन-पे नंबर पर उसने करीब 2.24 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. बावजूद उससे ओर पैसा मांगने लगा तो शंका हुई. इसके बाद वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. शिकायत देने जब वह साइबर थाने पहुंची थी, तब भी उसके मोबाइल पर कई बार अज्ञात मोबाइल धारक का कॉल आया था. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है