Deoghar News : सस्ता आइफोन खरीदने के चक्कर में 14500 रुपये की हो गयी ठगी

ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ला निवासी प्रतीक मिश्रा से जुड़ा है,

By ASHISH KUNDAN | August 8, 2025 10:39 PM

देवघर. ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ला निवासी प्रतीक मिश्रा से जुड़ा है, जिन्होंने ओएलएक्स पर आइफोन का विज्ञापन देखकर 14,500 रुपये में ऑर्डर किया था. ठग ने वीडियो कॉल में खुद को आइफोन शोरूम से जुड़ा बताकर विश्वास दिलाया और मेल भी भेजा, लेकिन जब पार्सल मिला तो उसमें डब्बा बंद डेमो फोन निकला. ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्रतीक ने बताया कि पांच दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक आइफोन का विज्ञापन देखा. बातचीत के दौरान वीडियो कॉल में आरोपी ने खुद को आइफोन आउटलेट से जुड़ा बताया और शोरूम भी दिखाया. विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने मेल भी किया. इसके बाद दिये गये नंबर पर प्रतीक ने 14,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. सात अगस्त को उसे पार्सल के माध्यम से जो आईफोन मिला, वह डब्बा बंद डेमो फोन निकला. उस फोन में ऑन करने का बटन भी नहीं है. यह सिर्फ शोरूम में दिखावे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मॉडल था. प्रतीक ने बताया कि उसने नया चार्जर भी खरीद लिया था, जो अब किसी काम का नहीं रहा. साइबर ठगी का अहसास होने पर वह संबंधित थाना पहुंचा और लिखित शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है