देवघर : दहेज नहीं लाने पर मारपीट, घर से निकाला

देवघर : चकाचक मंदिर के समीप फांड़ी नंबर चार अपर बिलासी टाउन स्थित मायके में रह रही बिहार अंतर्गत बेगुसराय नगर थाना क्षेत्र के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप निवासी दीपिका कुमारी ने नगर थाने में दहेज अधिनियम की एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में धनबाद जिले के सीएमडब्लूओ कॉलोनी लायकडीह जनकुंदर फाटक चिरकुंडा निवासी पति आशीष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 8:38 AM
देवघर : चकाचक मंदिर के समीप फांड़ी नंबर चार अपर बिलासी टाउन स्थित मायके में रह रही बिहार अंतर्गत बेगुसराय नगर थाना क्षेत्र के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप निवासी दीपिका कुमारी ने नगर थाने में दहेज अधिनियम की एफआइआर दर्ज करायी है.
मामले में धनबाद जिले के सीएमडब्लूओ कॉलोनी लायकडीह जनकुंदर फाटक चिरकुंडा निवासी पति आशीष कुमार शांडिल्य सहित ससुर अवध किशोर ठाकुर, सास हीरा ठाकुर, ननद अभिलाषा चौधरी व भावना ठाकुर को आरोपित बनाया है.
जिक्र है कि पिता गोपाल पाठक ने उसकी शादी 23 नवंबर 2017 को आशीष के साथ की थी. शादी के वक्त पिताजी ने अपनी कमाई व जमीन पर लोन लेकर उपहारस्वरुप 23 लाख रुपये सास व ससुर के एकाउंट में ट्रांसफर किये थे. नकद पांच लाख रुपये व पांच लाख रुपये के सोना-चांदी जेवर भी ससुर के हाथ में दिया था.
शादी के बाद विदा होकर सभी सामान के साथ मायके से विदा हुई और पति के साथ ससुराल पूर्णियां गयी. वहीं से पति बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित अपने क्वार्टर में ले गये. कुछ दिन बाद वहां सास, ससुर व ननद आये और प्रताड़ित करने लगे. वे छह लाख रुपये की मांग करने लगे.
उक्त राशि मायके से मांगकर लाने का दबाव देने लगे. गाली-गलौज, मारपीट कर उनलोगों ने घर से निकाल दिया. पिताजी ने उनलोगों को आग्रह कर समझौता के लिये बुलाया. 23 दिसंबर को ससुराल के वे सभी लोग पिता के घर अपर बिलासी टाउन पहुंचे. समझौता नहीं हुआ और सभी मिलकर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे.
इस क्रम में पिता जी के नाक में चोट लग गयी. दूसरे दिन 24 दिसंबर को सदर अस्पताल में इलाज कराया और शिकायत संबंधी आवेदन बैद्यनाथधाम ओपी में दे दिया. बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने दीपिका का आवेदन नगर थाने को भेज दिया. उसी आधार पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस पड़ताल

Next Article

Exit mobile version