27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
[live_blog_icon]

देवघर : 22 जनवरी को संताल परगना के मठ-मंदिरों में आरएसएस की रहेगी विशेष व्यवस्था

देवघर नगर, मधुपुर नगर, देवघर ग्रामीण, मधुपुर ग्रामीण, सोनारायठाढ़ी, सारवां, मोहनपुर, देवीपुर, मारगोमुंडा, सारठ, पालाेजोरी, करौं के हनुमान मंदिर ,दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, आदि जिले भर के मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

देवघर : सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे संताल परगना में उत्सव की तरह मनाया जायेगा. यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विगेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि, बाबा मंदिर, बासुकिनाथ मंदिर सहित संताल परगना के गांव-कस्बे के सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किया जा रहा है. आरएसएस की ओर से भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ सफाई, रंग-रोगन, प्रकाश, झंडे, बैनर, एलइडी, टेलीविजन, ध्वनि विस्तारक आदि की व्यवस्था की जा रही है. संघ ने सात नगरों के 35 खंडों के साथ-साथ 240 मंडलों, 62 बस्तियों में कार्यक्रम तय किये गये हैं. पंचायतों व प्रत्येक ग्राम व घरों के लिए एक-एक प्रमुख कार्यकर्ता को प्रतिनियुक्त कर आवाहन टोली यानी प्रत्येक घर में पांच-पांच दीपक के साथ, रंगोली, पुआ पकवान बनाने का आग्रह की जिम्मेवारी दी है. संघ इसके लिए संथाल परगना के 719 पंचायतों व 8958 गांवों में टोली बनाकर स्वयं सेवक कार्य कर रहे हैं. विभाग प्रचारक ने बताया कि राम मंदिर से ही राम राज्य की कल्पना, सामाजिक चुनौतियां व कुरीतियों का उन्मूलन में सहायक के साथ-साथ सद्भाव के विचारों का बोध कराने वाला मंदिर है.

देवघर में यहां-यहां होंगे कार्यक्रम

देवघर नगर, मधुपुर नगर, देवघर ग्रामीण, मधुपुर ग्रामीण, सोनारायठाढ़ी, सारवां, मोहनपुर, देवीपुर, मारगोमुंडा, सारठ, पालाेजोरी, करौं के हनुमान मंदिर ,दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, आदि जिले भर के मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: देवघर : हनुमान ने माता सीता को बताया था तपोवन पहाड़ का महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें