24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सात माह से गायब नाबालिग को नहीं खोज सकी जसीडीह पुलिस

पीड़िता के गायब होने के बाद एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था, जिसमें उक्त नाबालिग के साथ आरोपित भी था. पुलिस को परिजनों ने उक्त मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया था. इसके बावजूद सात महीने में जसीडीह थाने की पुलिस आरोपित को तो गिरफ्तार नहीं कर सकी.

देवघर : सात महीने से गायब नाबालिग लड़की को जसीडीह थाने की पुलिस नहीं खोज सकी है. इससे परिजनों व पीड़िता के रिश्तेदारों में पुलिस के प्रति अविश्वास कायम होता जा रहा है. पीड़ित पक्ष अब उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रहा है कि उनकी बेटी को कोई खोजने में मदद करे. जानकारी हो कि पीड़िता के पिता ने पुत्री के गायब होने के मामले में चार जून 2023 को एक नामजद के खिलाफ जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि 14 वर्षीय नाबालिग बेटी तीन जून की सुबह चार बजे से ही गायब थी. खोजबीन में परिजनों को पता चला था कि गांव का ही एक रिश्तेदार युवक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया था.

पुलिस के प्रति परिजनों में कायम हो रहा अविश्वास

आरोपित पूर्व से शादीशुदा था, जिसका एक पांच साल का बेटा भी है. पीड़िता के गायब होने के बाद एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था, जिसमें उक्त नाबालिग के साथ आरोपित भी था. पुलिस को परिजनों ने उक्त मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया था. इसके बावजूद सात महीने में जसीडीह थाने की पुलिस आरोपित को तो गिरफ्तार नहीं कर सकी और पीड़िता को भी बरामद नहीं कर सकी. मामले में पीड़िता के पिता ने अपने नाबालिग के अगवा करने को लेकर जसीडीह थाना कांड संख्या 251/2023 चार जून 2023 को ही दर्ज कराया है. मामले में जसीडीह थाना सहित देवघर जिले की पुलिस द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है.

Also Read: देवघर : सदर अस्पताल परिसर में शौचालय बनवाकर भूल गया निगम, छह साल बाद भी नहीं हुआ चालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें