दम घुटने से महिला की मौत, पति बीमार

ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में आग जला कर (बोरसी) सो गये

By DEEPESH KUMAR | January 8, 2026 9:24 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के कोलाडीह गांव में बुधवार की रात दम घुटने से 22 वर्षीया सपना देवी (पति विकास कुमार) की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से बीमार हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी एक कमरे में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में आग जला कर (बोरसी) सो गये. सुबह जब पति की नींद खुली, तो पत्नी को अचेत पाया. हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि कार्बन मोनोक्साइड कमरे में भर जाने के कारण महिला की मौत हुई है. उन्होंने आम लोगों को सोने से पहले बोरसी को बुझाने या कमरे से बाहर कर देने की अपील की है, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है