दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा का अनावरण

वंचितों के अधिकारों के लिए शिबू सोरेन ने आजीवन संघर्ष किया

By DEEPESH KUMAR | January 11, 2026 9:55 PM

वंचितों के अधिकारों के लिए शिबू सोरेन ने आजीवन संघर्ष किया चतरा. सदर प्रखंड कार्यालय के सामने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा का अनावण किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सोनाराम सिंकु, रामचंद्र चेरो शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परंपरा के अनुसार पाहन कृष्णा केरकेट्टा व मन्नु उरांव ने की. इसके बाद अतिथियों ने प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल से सटे नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर अतिथियों ने शिबू सोरेन के संघर्ष, त्याग व झारखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को याद किया. कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष व अधिकार की लड़ाई की प्रेरणा देती रहेगी. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी एकता मंच द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रिटायर्ड फौजी महेश बांडो ने की. कार्यक्रम के अंत में विधायकों को मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंप कर चतरा में भी पेसा नियमावली लागू करने की मांग की. मौके पर मोहन गंझू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता भोगता, वीरेंद्र उरांव समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. संचालन सचिव विजय गंझू ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है