तबीयत बिगड़ने के बाद युवक की मौत

डुमरिया गांव निवासी रवि कुमार (25) पिता-केदार पासवान की मौत सोमवार अहले सुबह इलाज के दौरान गया के मगध मेडिकल कॉलेज में हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 9, 2025 7:36 PM

हंटरगंज. प्रखंड के उरैली पंचायत के डुमरिया गांव निवासी रवि कुमार (25) पिता-केदार पासवान की मौत सोमवार अहले सुबह इलाज के दौरान गया के मगध मेडिकल कॉलेज में हो गयी. परिवार के अनुसार रविवार को लू लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. युवक का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन देर रात तबीयत और अधिक बिगड़ने पर गया मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक डेढ़ साल का पुत्र छोड़ गया. घटना के बाद गांव में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है