सदाचार समिति के सभापति ने विभागों की समीक्षा की, दिये कई निर्देश, कहा
झारखंड विधानसभा के सदाचार समिति के दो सदस्य बुधवार को चतरा के परिसदन भवन पहुंचे.
समन्वय को और सुदृढ़ बनायें 07 सीएच 14- बैठक में उपस्थित सभापति व अन्य. चतरा. झारखंड विधानसभा के सदाचार समिति के दो सदस्य बुधवार को चतरा के परिसदन भवन पहुंचे. जहां उपायुक्त कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दोनों को पौधा भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद परिसदन भवन के सभा कक्ष में सभापति सह मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बैठक की. बैठक में सदस्य सह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो समेत कई जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. समिति ने प्रशासन व्यवस्था, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, कार्यालयीय कार्यप्रणाली, जनसेवा से जुड़े विषयो व नैतिक आचरण से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सभापति ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता बनाये रखने व आम लोगों से जुड़े मामलो में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही विभागों के समन्वय को और सृदृढ़ करने की बात कही. डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया. आगे कहा कि जिले में सुशासन, पारदर्शिता व जवाबदेही को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों द्वारा नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. बैठक में डीएफओ मुकेश कुमार, एसी अरविंद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीटीओ महेश्वरी प्रसाद, डीएलओ वैभव सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
